Haryana में Rakesh Tikait के बयान के बाद Farmer ने खड़ी फसल नष्ट कर दी

Haryana में Rakesh Tikait के बयान के बाद Farmer ने खड़ी फसल नष्ट कर दी

Hisar के Kharak Punia और Balsamand में Bharatiya Kisan Union के प्रवक्ता RakeshTikait ने कहा था कि सरकार कह रही है कि किसान को फसल की कटाई करनी है। दो महीने में अपने आप बॉर्डर से उठ जाएंगे। अगर सरकार ने ज्यादा परेशान किया तो किसान अपनी खड़ी फसल में आग लगा देगा और एक फसल की कुर्बानी देकर आंदोलन को जिंदा रखेगा। Rakesh Tikait के इस बयान का अब असर हो रहा है। Haryana के Jind जिले में एक किसान ने अपनी फसल को जोत दिया है।


User: Amar Ujala

Views: 441

Uploaded: 2021-02-22

Duration: 01:16