एडीएम की मौजूदगी में सेल की गई एसबीआई मगरिया शाखा

एडीएम की मौजूदगी में सेल की गई एसबीआई मगरिया शाखा

pशाजापुर। प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत लोन के टारगेट पूरे नहीं किए जाने को लेकर सोमवार को एसपी बंगले के सामने स्थित एसबीआई के मगरिया शाखा में जमकर तमाशा हुआ। 2 घंटे से ज्यादा समय तक तहसीलदार मुन्ना अड़ और नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित मशक्कत करते रहे लेकिन वह बैंक को सील नहीं करा पाए। इसके कुछ समय बाद एडीएम मंजूषा राय मौके पर पहुंची और उन्होंने तीखे तेवर दिखाए। इसके बाद बैंक सील किया जा सका। इस दौरान गहमागहमी का माहौल भी बना बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था जिसने स्थिति को संभाला।p


User: Bulletin

Views: 39

Uploaded: 2021-02-22

Duration: 00:39

Your Page Title