Varun Dhawan डबिंग स्टूडियो में आए नजर, Aayush Sharma भी हुए स्पॉट Bollywood Celebs Spotted

Varun Dhawan डबिंग स्टूडियो में आए नजर, Aayush Sharma भी हुए स्पॉट Bollywood Celebs Spotted

Bollywood Celebs Spotted: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ा है. शूटिंग टाल दी गई है और स्टार्स एहतियात के तौर पर बाहर कम ही निकल रहे. हालांकि वरुण धवन (Varun Dhawan) को कैमरे ने कैद कर ही लिया. उन्हें डबिंग स्टूडियों में देखा गया. वरुण 'कुली नंबर 1' में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ नजर आने वाले हैं. सनी लियोनी (Sunny Leone) के पति को डेनियल वीबर (Daniel Weber) मुंबई में बच्चों के साथ देखा गया. पूरी फैमिली मास्क पहने नजर आई. आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को भी मुंबई में देखा गया. उन्होंने कैमरे के लिए पोज़ भी दिया. ब्लैक जींस, टी और ब्लू जैकेट में वो काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने हाल ही में सईं मांजरेकर के साथ म्यूजिक वीडियो 'मांझा' किया है.


User: LatestLY Hindi

Views: 0

Uploaded: 2021-02-22

Duration: 01:05

Your Page Title