Yes Bank से एक महीने में 50000 से ज्यादा नहीं निकलेंगे पैसे, Mumbai के ATMs में भारी भीड़

Yes Bank से एक महीने में 50000 से ज्यादा नहीं निकलेंगे पैसे, Mumbai के ATMs में भारी भीड़

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Yes Bank के खाताधारकों पर अगले आदेश तक 50000 रुपये निकालने की समय सीमा तय की है. इस दौरान खाताधारक br एक महीने में अपने खाते से 50000 हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल सकेंगे. यदि किसी खाताधारक के पास इस बैंक में एक से अधिक खाते हैं तो भी वह कुल मिलाकर 50000 रुपये ही निकाल सकेंगे. इस खबर के बाद मुंबई के कई ATM के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि यह नियम 5 मार्च - 3 अप्रैल तक जारी रहेगा. Yes Bank फिलहाल नकदी संकट से जूझ रहा है.


User: LatestLY Hindi

Views: 1

Uploaded: 2021-02-22

Duration: 00:54

Your Page Title