Ivanka Trump ने Diljit Dosanjh के फोटोशॉप्ड इमेज को किया रीट्वीट, साथ में लिखा शुक्रिया

Ivanka Trump ने Diljit Dosanjh के फोटोशॉप्ड इमेज को किया रीट्वीट, साथ में लिखा शुक्रिया

पिछले हफ्ते भारत दौरे पर आईं इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने सोशल मीडिया पर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को रिप्लाई किया है. दिलजीत ने ताजमहल के समाने इवांका के संग अपनी तस्वीर फोटोशॉप कर ट्विटर पर पोस्ट की थी. दिलजीत ने लिखा था- ''मैं और इवांका''. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने इस तस्वीर को रीट्वीट कर कहा- ''शुक्रिया''. इवांका के रिप्लाई के बाद दिलजीत अपनी खुशी रोक नहीं पाए. इवांका ने उनके भारत दौरे के बाद बनाए गए कुछ और मीम्स को भी शेयर किया है. इवांका 2017 में पहली बार भारत आई थीं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद में Global Entrepreneurship Summit में हिस्सा लिया था.


User: LatestLY Hindi

Views: 0

Uploaded: 2021-02-22

Duration: 01:13

Your Page Title