Bengali Actor और TMC के पूर्व सांसद Tapas Pal का निधन

Bengali Actor और TMC के पूर्व सांसद Tapas Pal का निधन

बंगाली फिल्मों के एक्टर (Bengali Actor) और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद (Former TMC MP) तापस पाल (Tapas Pal) का निधन हो गया. 18 फरवरी को 61 साल की उम्र में मुंबई में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हुआ. वह अपनी बेटी से मुंबई में मिलकर कोलकाता जा रहे थे. मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजे उनके सीने में दर्द उठा. इसके बाद उन्हें जुहू के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. वह पिछले दो साल से दिल संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनकी पत्नी नंदिनी पाल इस समय बिग बॉस बांग्ला की कंटेस्टेंट हैं.


User: LatestLY Hindi

Views: 0

Uploaded: 2021-02-22

Duration: 01:06

Your Page Title