Taslima Nasreen के बुर्का कमेंट पर AR Rahman की बेटी Khatija ने दिया जवाब

Taslima Nasreen के बुर्का कमेंट पर AR Rahman की बेटी Khatija ने दिया जवाब

लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) और ए आर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija) सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए. दरअसल, कुछ दिनों पहले तसलीमा ने खतीजा के बुर्के को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि उन्हें रहमान की बेटी को बुर्के में देखकर घुटन होती है. इसके बाद खतीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर तसलीमा को जवाब दिया है. खतीजा ने लिखा कि प्लीज़ आप गूगल कर के पता लगाइए कि फेमिनिज़्म का असली मतलब क्या होता है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई जारी है.


User: LatestLY Hindi

Views: 1

Uploaded: 2021-02-22

Duration: 01:46

Your Page Title