Basketball Player Kobe Bryant और उनकी 13 साल की बेटी Gianna का Helicopter Crash में निधन

Basketball Player Kobe Bryant और उनकी 13 साल की बेटी Gianna का Helicopter Crash में निधन

अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट (Kobe Bryant) और उनकी बेटी गियाना मारिया (Gianna) का हैलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया. हेलिकॉप्टर लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर क्रैश हुआ . हैलिकॉप्टर में कोबी और गियाना सहित 9 लोग सवार थे. कोबी 41 और उनकी बेटी 13 साल की थीं. कोबी ने 5 NBA Championships जीती थीं. हाई स्कूल के बाद कोबी ने 1996 में NBA में हिस्सा लिया था. अपने 20 साल के करियर में कोबी ने ओलंपिक्स में 2 गोल्ड मेडल, 2 NBA Finals MVPs और एक रेग्युलर सीजन MVP जीता था. कोबी के निधन की खबर सुनते ही कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया.


User: LatestLY Hindi

Views: 3

Uploaded: 2021-02-22

Duration: 02:05

Your Page Title