Infosys के को- फाउंडर Narayana Murthy ने आर्थिक नीति पर मोदी सरकार को दी ये नसीहत

Infosys के को- फाउंडर Narayana Murthy ने आर्थिक नीति पर मोदी सरकार को दी ये नसीहत

देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्‍फोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (Narayana Murthy) ने कहा कि तिरंगा लहराते हुए जोर जोर से 'जय हो' और 'मेरा भारत महान है' कहना आसान है, लेकिन मूल्यों का संरक्षण करना मुश्किल. एनआर नारायणमूर्ति गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कोन्वोकेशन सेरेमनी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार को इन्‍टरपेन्‍योरर्स की बाधाएं खत्‍म करना चाहिए ताकि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हो सकें.


User: LatestLY Hindi

Views: 0

Uploaded: 2021-02-22

Duration: 01:26

Your Page Title