आपकी आस्था ही खोलेगी प्रगति के द्वार: पं.तिवारी

आपकी आस्था ही खोलेगी प्रगति के द्वार: पं.तिवारी

pशाजापुर। समीप ग्राम तिंगजपुर शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पास  चल रही भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। कथा के पांचवी दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे। वहीं संस्कार स्कूल में चल रही कथा में पांचवे दिन पंडित राधेश्याम तिवारी ने पूतना वध, माखन चोरी, कृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। तिवारी ने कहा कि जीवन में जब भी भगवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो, उससे विमुख नहीं होना चाहिए। भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं। भगवान की दृष्टि जिस के ऊपर पड़ जाती है उस मनुष्य का जीवन सुधर जाता है।p


User: Bulletin

Views: 10

Uploaded: 2021-02-24

Duration: 00:08

Your Page Title