टूट सकता है पिछले 51 साल का रिकॉर्ड

टूट सकता है पिछले 51 साल का रिकॉर्ड

टूट सकता है पिछले 51 साल का रिकॉर्डbr #Mausam ne toda #1 saal ka record br मेरठ। हिमाचल और उत्तराचंल में पिछले दिनों बन रहे पश्चिम विक्षोभ के कमजोर पड़ने से मेरठ और पश्चिम उप्र में तापमान में तेजी से वृद्धि होने लगी है। हालात यह है कि फरवरी में ही तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है। जेा कि पिछले एक दशक में मंगलवार को सबसे गर्म दिन माना गया। वहीं आने वाली 27 फरवरी को तापमान 32 डिग्री से अधिक जाने के आसार बन रहे हैं। अगर यहीं हाल रहे तो इस बार गर्मी अपने पूरे तेवर दिखाएगी और रिकार्ड तोड़ देगी। बता दे कि उत्तरी-पश्चिमी हवाओं में ठंड का असर कम होने से दिन के तापमान में बढोतरी होनी शुरू हो चुकी है। गत मंगलवार को मेरठ में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात का तापमान हालांकि कुछ कम हुआ। लेकिन मंगलवार का दिन फरवरी में दशक में तीसरा सर्वाधिक गर्म दिन रहा। आने वाले तीन-चार दिनों में दिन के तापमान में और वृद्धि के आसार हैं। 27 फरवरी को मेरठ में दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। रात का पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। फरवरी में ही इन दिनों दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर तक चला गया है।


User: Patrika

Views: 5

Uploaded: 2021-02-24

Duration: 02:49

Your Page Title