चर्चित अधिवक्ता कांड की जाँच के लिए एसआईटी टीम पहुंची महोबा

चर्चित अधिवक्ता कांड की जाँच के लिए एसआईटी टीम पहुंची महोबा

चर्चित अधिवक्ता कांड की जाँच के लिए एसआईटी टीम पहुंची महोबाbr #Charchit adhivakta kand #Sit team pahuchi #Janch ke liye br महोबा में चर्चित सीनियर अधिवक्ता मुकेश पाठक आत्महत्या कांड के मामले को गंभीरता से लेते हुए चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण के द्वारा गठित की गई एसआईटी टीम महोबा पहुंच गई है ! जिलाधिकारी के समक्ष एसआईटी ने पहुंच कार्य की अनुमति लेकर अधिवक्ता आत्महत्या कांड से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है तो वहीं आरोपियों के करीबियों से परत दर परत मामले की जांच शुरू कर दी है! महोबा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ऑफिस पहुंचे एसआईटी प्रभारी आनंद कुमार पांडे ने डीएम सत्येंद्र कुमार से विधिवत मुलाकात कर मामले से जुड़े हर पहलू को खंगालने के बाद घटना की सच्चाई के साथ अनावरण करने की बात कही है ।


User: Patrika

Views: 3

Uploaded: 2021-02-24

Duration: 01:17

Your Page Title