ट्रक दुर्घटना में हुई साइकल सवार की मौत, एक हुआ घायल

ट्रक दुर्घटना में हुई साइकल सवार की मौत, एक हुआ घायल

pचौरी थाना क्षेत्र के भकोडा निवासी रोशन पुत्र लक्ष्मण उम्र 20 वर्ष भकोडा निवासी और रंजीत पुत्र कन्हैया उम्र 18 वर्ष जो कि दोनों भकोडा निवासी भदोही में मजदूरी का काम करते थे और नई बाजार से शाम को 6 बजे दोनों एक ही साईकल से लौटते समय घमहापुर मे ट्रक दुर्घटना में रोशन पुत्र लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गयी और रंजीत बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर नई बाजार पुलिस मौके पर पहुची लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।p


User: Bulletin

Views: 24

Uploaded: 2021-02-24

Duration: 00:38

Your Page Title