Axar Patel takes six wickets to create big record against England | वनइंडिया हिंदी

Axar Patel takes six wickets to create big record against England | वनइंडिया हिंदी

Left-arm spinner Axar Patel took six wickets and off-spinner Ravichandran Ashwin bagged three as India blew away England for 112 runs in their first innings on the opening day of the third Test here on Wednesday. Opener Zak Crawley was the the top scorer for England with 53 -- the solitary half-century of the innings. The next highest score was captain Joe Root's 17. Patel ended the innings with 638 at the Narendra Modi Stadium, following his 560 in the second innings of the second Test in Chennai. Ashwin captured 326. br br अक्षर पटेल ने इतिहास रच दिया है. अपने घरेलू मैदान पर अक्षर पटेल ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में छह विकेट निकाल लिए. इंग्लैंड की पारी महज 112 रनों पर सिमट गयी. जिसमें अक्षर पटेल ने अकेले इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर की बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 6 विकेट हासिल किये. अक्षर पटेल भारत के संयुक्त रूप से पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर के शुरुआत की पहली तीन पारियों में दो बार फाइव विकेट हॉल लिया है. पिंक बॉल से किसी भी भारतीय गेंदबाज का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पहली तीन पारियों में कम से कम दो फाइव विकेट हॉल लेने के मामले में उन्होंने लक्ष्मण शिवरामकृष्णनन और नरेंद्र हिरवानी की बराबरी कर ली है. इन दोनों दिग्गजों ने भी ये कमाल किया हुआ है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 212

Uploaded: 2021-02-24

Duration: 01:58