भीषण आग से आधा दर्जन घर जलकर हुए खाक

भीषण आग से आधा दर्जन घर जलकर हुए खाक

pलखीमपुर खीरी:-धौरहरा की ग्राम पंचायत कफारा में लगी भीषण आग आधा दर्जन घर जलकर हुए खाक,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग गजोधर कश्यप के घर के पास लगे घूरे से लगी उस समय गजोधर के घर पर कोई नहीं था जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते रामलखन, रमाकांत, कमलेश, संतोष, जगदीश, रामविलास, जयराम, अमित, आलोक, कैलाश, छोटे, मोहन, कपिल, खूबलाल ,अशोक, रामकुमार, विनोद, मुकेश, गुड्डू, संतोष आदि के घर जलकर राख हो गये तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर तहसीलदार अनिल यादव, प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल, चौकी इंचार्ज कफारा कमलेश राजभर, हल्का लेखपाल सरोज अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि ठाकुर अबरार खाँ ,भाजपा नेता नरेन्द्र वर्मा आदि पहुँच कर नुकसान का आंकलन कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2021-02-24

Duration: 00:49

Your Page Title