एसपी ने मितौली सर्किल के अपराधों की समीक्षा की

एसपी ने मितौली सर्किल के अपराधों की समीक्षा की

pलखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा सर्किल मितौली के समस्त थानों थाना मितौली, थाना मैगलगंज व थाना नीमगांव के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया। अर्दली रुम के दौरान महोदय द्वारा समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से समीक्षा वार्ता करते हुये विवेचना लम्बित रखने का कारण पूछा गया एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त आगामी पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत महोदय द्वारा समस्त निरीक्षकउपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि पिछले चुनाव के दौरान विवाद उत्पन्न कर शांति-व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर निगरानी करने एवं उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2021-02-25

Duration: 00:13

Your Page Title