जिले भर में 17 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

जिले भर में 17 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

pलखीमपुर खीरी:- जिले के 17 टीकाकरण केंद्रों पर नियत प्रोटोकॉल पर कोविड-19 वैक्सीनेशन हुआ। जिले भर में कुल 2749 (2697 स्वास्थ्य कर्मियों को सेकंड डोज व 52 फ्रंटलाइन वर्कर को फर्स्ट डोज) देकर टीकाकरण हुआ। टीकाकृत किसी भी स्वास्थ्य कर्मी-फ्रंटलाइन वर्कर मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को न मिला। टीकाकरण केन्द्रो पर मास्क, सेनाटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हेतु सभी लोगों ने टीके लगवायें। जिले के स्वास्थ्य महकमे के अन्य अधिकारी व डीएम द्वारा नामित अधिकारी इस टीकाकरण कार्यक्रम में पूरी तरह अपनी भूमिका निभाते रहे।बताते चलें कि सभी 17 केंद्रों पर 35 सत्रों का आयोजन किया गया। इन 35 टीमों में कुल 350 सदस्य, जिनमें 70 वैक्सीनेटर शामिल है। इस फेज में 2967 हेल्थ वर्कर्स सेकंड डोज का टीकाकरण किया जाना नियत था। जिले भर में समाचार लिखे जाने तक कुल 2449 का टीकाकरण हुआ। जिसमें टीकाकृत किसी भी फ्रंटलाइन वर्कर मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला।p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2021-02-25

Duration: 00:13

Your Page Title