रविदास जयंती पर भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजन

रविदास जयंती पर भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजन

रविदास जयंती पर भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजनbr #Ravidas jayanti #Bhavya karyakaram ka #Ayogen br मेरठ 'करम बंधन में बन्ध रहियो, फल की ना तज्जियों आस' संतराविदास के इस दोहे को आज उनके अनुयायियों ने आत्मसात किया। संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। महानगर में इस मौके पर जगह—जगह कार्यक्रम और भंडारों का आयोजित किया गया। लालकुर्ती जामुन मोहल्ले में भी संत रविदास की 644 वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने संत रविदास को नमन कर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाएं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए संत रविदास के अनुयायी कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने कहा कि गुरु रविदास ने भक्ति मूवमेंट को अपनी भागीदारी से हर जगह प्रख्यात कर दिया था।


User: Patrika

Views: 20

Uploaded: 2021-02-27

Duration: 01:44

Your Page Title