दो दिन निराहार रहकर युवाओं ने पूरी की 4,300 सीढ़ियों की चढ़ाई

दो दिन निराहार रहकर युवाओं ने पूरी की 4,300 सीढ़ियों की चढ़ाई

pशाजापुर। दो दिन निराहार उपवास यानि बेला रखकर दादा आदिनाथ के पावन दरबार तीर्थाधिराज शत्रुंजय गिरीराज की चढ़ाई करके दुर्लभ सात यात्रा पूरी करने वाले समाज के चार युवारत्नों के सकुशल नगर आगमन पर जैन समाज द्वारा चल समारोह निकालकर उनका अभिनंदन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 व 27 फरवरी को गुजरात के पालीताना तीर्थ में सात यात्रा का धार्मिक आयोजन हुआ। जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। उक्त यात्रा का हिस्सा बनने के लिए शाजापुर नगर से भी समाज के युवारत्न विपिन ठाकुरिया, रोहित ठाकुरिया, हर्षल मांडलिक ओर सुजल पावेचा भी 24 फरवरी को सुश्रावक मनीष जैन के साथ रवाना हुए थे। 25 फरवरी को पालीताना पहुंचने के बाद 26 फरवरी से बिना अन्न-जल ग्रहण किए शुरू हुई।p


User: Bulletin

Views: 7

Uploaded: 2021-03-01

Duration: 00:06