11 माह बाद खुले स्कूल छात्र-छात्राओं का शिक्षकों ने ऐसे किया स्वागत

11 माह बाद खुले स्कूल छात्र-छात्राओं का शिक्षकों ने ऐसे किया स्वागत

11 माह बाद खुले स्कूल छात्र-छात्राओं का शिक्षकों ने ऐसे किया स्वागतbr #11 mahine baad #khule school #teachro ne aise kiya swagat br गाजीपुर 1 मार्च को शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों के खोले जाने के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में स्कूलों के कई रंग देखने को मिले कि कहीं स्कूल से टीचर ही गायब रहे तो कहीं छात्रों का ही पता नहीं रहा ऐसे में जनपद गाजीपुर से एक तस्वीर आई है जहां पर टीचर अपने छात्रों का स्वागत एक अलग ही अंदाज में कर समाज में एक संदेश देने का काम किया कि अब निजी विद्यालय ही नहीं बल्कि प्राथमिक विद्यालय भी अपने छात्रों का खैर मकदम करना जानते हैं।


User: Patrika

Views: 4

Uploaded: 2021-03-02

Duration: 01:50

Your Page Title