केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नक़वी ने लगवाई कोविड़ वैक्सीन, कही यह बात

केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नक़वी ने लगवाई कोविड़ वैक्सीन, कही यह बात

केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नक़वी ने लगवाई कोविड़ वैक्सीन, कही यह बातbr #kendriyamantri #mnakviabbas #lagwai corona vaccinbr रामपुर कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के एम्स में जाकर कोविड-19 वैक्सीन प्रथम डोज इंजेक्शंस के रूप में ली, तो आज केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपनी राजनीति कर्मभूमि रामपुर में आये, नक़वी अपने दर्जनों भाजपा पदाधिकारियों के साथ डालमिया नेत्र अस्पताल आए जहां पर उन्होंने covid- 19 वैक्सीन की पहली डोज इंजेक्शन के रूप में ली है । केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तकरीबन 45 मिनट तक डालमिया नेत्र अस्पताल में रहे उन्होंने अपना फार्म भी खुद फेल किया उसके बाद उन्होंने सरकारी फीस जमा करने के बाद में रसीद ली और उसके बाद उन्होंने इंजेक्शन लगवाया बाद में आधे घंटे तक डालमिया नेत्र अस्पताल के रेस्ट रूम में रहे , उसके बाद जैसे ही मुख्तार अब्बास नकवी अपने घर के लिए निकले।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2021-03-02

Duration: 01:46

Your Page Title