यूपी: बीजेपी सांसद के बेटे ने साले से खुद पर ही चलवाई गोली, साले के कबूलनामे का वीडियो आया सामने

यूपी: बीजेपी सांसद के बेटे ने साले से खुद पर ही चलवाई गोली, साले के कबूलनामे का वीडियो आया सामने

pउत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर और विधायक जय देवी के बेटे आयुष किशोर (30) को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। फायरिंग करने के मामले में नई बात सामने आई है। कौशल किशोर के बेटे आयुष पर मड़ियाव क्षेत्र में फायरिंग की गई, पहले कहा गया कि ये काम बाइकसवार हमलावरों का था, लेकिन अब पुलिस का कहना है कि ये पूरा विवाद आपसी ही है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि आयुष ने अपने साले से ही गोली चलवाई है, अब पुलिस आयुष के साले से पूछताछ कर रही है। जबकि रिवॉल्वर को भी कब्जे में ले लिया गया है। इस बीच बीजेपी सांसद के बेटे के साले के कबूलनामे का एक वीडियो सामने आया है। p


User: Bulletin

Views: 33

Uploaded: 2021-03-03

Duration: 00:45

Your Page Title