गाजे बाजे ओर सन्त महात्माओं की पेशवाई के साथ हुआ हरिद्वार के दिव्य कुम्भ 2021 का आगाज

By : Bulletin

Published On: 2021-03-03

5 Views

00:32

मेरठ/हरिद्वार: हरिद्वार में दिव्य कुंभ 2021 का आगाज सन्त महात्माओं की पेशवाई के साथ हुआ। इस दौरान निकली शोभायात्रा में अजब गजब वेश धारी नागा व अन्य साधु शामिल हुए। पेशवाई घण्टे घड़ियाल ओर बजे गाजो के साथनिकाली गई। शहर वासियों ओर बाहर के श्रद्धालुओं ने मर्ग के दोनों ओर खड़े होकर पेशवाई के दर्शन किये और सन्त महात्माओं का आशीर्वाद लिया, घोड़ो ओर हाथी आदि पर महात्मा अपनी पोशाकों ओर त्रिशूल ,डमरू आदि के साथ नजर आए। 

Trending Videos - 5 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 5, 2024