बस्ती के नटवरलाल का अजब कारनामा!

बस्ती के नटवरलाल का अजब कारनामा!

बस्ती के नटवरलाल का अजब कारनामा!br #basti ke #natwarlal ka #azab karnam br बिहार के नटवरलाल ने संसद को भी बीच दिया था और बस्ती के नटवरलाल ने डीएम के नाम वाली जमीन को ही कई लोगो को बेच दिया और लाखो रुपए लेकर फरार हो गया। इस मामले से पर्दा तब उठा जब जिला प्रशासन के निर्देश पर कई जेसीबी मशीन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों, दुकानों और मकानों को तोड़ने पहुंची, फिर क्या था एक लाइन से सभी गरीबों के निर्माण देखते ही देखते जमीदोंज हो गए। दरअसल इस नटवरलाल ने कई लोगो से 3 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक वसूली और सरकारी जमीन को उन्हे एग्रीमेंट कर दिया, इतना ही नहीं नटवरलाल वाकायदा इन सभी से हर माह किराए के तौर पर मोटी रकम भी वसूल रहा था। अब मामले का खुलासा होने के बाद गरीब सड़क पर आ गया है और नटवरलाल नौ दो ग्यारह।


User: Patrika

Views: 15

Uploaded: 2021-03-03

Duration: 04:39

Your Page Title