आंखों पर ब्‍लैक एविएटर, सिर पर सफेद पगड़ी, सामने आया 'पढ़ाई में फेल लेकिन सियासत के शेर' अभिषेक

आंखों पर ब्‍लैक एविएटर, सिर पर सफेद पगड़ी, सामने आया 'पढ़ाई में फेल लेकिन सियासत के शेर' अभिषेक

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म दसवीं की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस फिल्‍म में यामी गौतम पुलिस की भूमिका में हैं तो अभिषेक बच्‍चन एक दबंग नेता का रोल कर रहे हैं। पढ़ाई में फेल लेकिन सियासत के शेर' वाले कॉन्सेप्ट पर बनाई गई इस फिल्म में लंबे समय से अभिषेक के रोल को लेकर चर्चा है। अब अभिषेक बच्‍चन ने शूटिंग से अपना एक और लुक शेयर किया है, जो काफी जबरदस्त दिख रहा है। इंस्‍टाग्राम पर अपने लुक को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'दसवीं'का दसवां दिन'। अभिषेक बच्चन ने अपने लुक से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा लिया है। फिल्म में अभिषेक और यामी गौतम के अलावा निरमत कौर भी हैं।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 1.1K

Uploaded: 2021-03-05

Duration: 00:59