Haryana Private Jobs में 75% Reservation के फैसले से टेंशन में कॉरपोरेट जगत, जानें क्या कहता है कानून

Haryana Private Jobs में 75% Reservation के फैसले से टेंशन में कॉरपोरेट जगत, जानें क्या कहता है कानून

75 Reservation in Private Jobs in Haryana: प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में हरियाणवी लोगों को आरक्षण देने का सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) का दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। निजी क्षेत्र की नौकरी में आरक्षण (Reservation in Private Sector) के हरियाणा सरकार (Haryana Government) के फैसले पर उद्योग जगत (Corporate World) सहमत नहीं हो पा रहा है। उद्योग जगत के राष्ट्रीय संगठन कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (Confederation of Indian Industry) ने राज्य सरकार से इस फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है। संगठन का कहना है कि इस फैसले को लागू करने से उत्पादकता (Productivity) पर असर पड़ेगा।


User: Jansatta

Views: 9

Uploaded: 2021-03-05

Duration: 04:29

Your Page Title