अखिलेश पर तंज कसने में बुरे फंसे योगी सरकार के शिक्षा मंत्री

अखिलेश पर तंज कसने में बुरे फंसे योगी सरकार के शिक्षा मंत्री

अखिलेश पर तंज कसने में बुरे फंसे योगी सरकार के शिक्षा मंत्रीbr #Akhilesh par tanj kas #Bure fase #Siksha mantri br अमेठी स्मृति ईरानी के साथ आये उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे थे। यहां उन्होंने पौने सात करोड़ की लागत से बनने वाले डायट का शुभारंभ किया। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए वो बुरे फंस गए। उन्होंने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को लेकर विवादित बयान दिया, कहा कि, आज उत्तर प्रदेश सरकार दो जोड़ी रंगीन ड्रेस बच्चों को दे रही है। आज जब प्राइमरी स्कूल के बच्चे निकलते हैं सड़क पर तो ये नही लगता है के यही बच्चे हैं जो कभी खाकी ड्रेस में निकलते थे लगता था बच्चों की जेल से आ रहे हैं।


User: Patrika

Views: 44

Uploaded: 2021-03-06

Duration: 02:24

Your Page Title