एबीडीएम के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे शाजापुर

एबीडीएम के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे शाजापुर

pशाजापुर। आखिल भारतीय रजक (धोबी) महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश जलोदिया ने अल्प प्रवास के दौरान शाजापुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं व बंधुओ से भेंट व मुलाकात की ! इस दौरान उन्होंने बताया कि समाज में व्याप्त विसंगतियों के दूर करने के प्रयास शासन स्तर पर होने चाहिये ! इस अवसर पर प्रदेश सचिव जितेन्द्र देवतवाल, प्रदेश संरक्षक राजेन्द्र मालिया, जिलाध्यक्ष सुभाष चंदेल तथा उमेश तंवर आदि उपस्थित थे !p


User: Bulletin

Views: 13

Uploaded: 2021-03-07

Duration: 00:04

Your Page Title