अलग-अलग फीटर पर मेंटनेंस के चलते पाँच घँटे बिजलीं रहेगी गुल

अलग-अलग फीटर पर मेंटनेंस के चलते पाँच घँटे बिजलीं रहेगी गुल

pशाजापुर। विद्युत वितरण केंद्र बेरछा अंतर्गत आने वाले 3311केवी उपकेन्द्र बेरछा से संबंधित गावो की विद्युत प्रदाय 8 मार्च सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक,19 मार्च को 3311केवी उपकेन्द्र सुंदरसी ,घूंसी,सेमली, बिरगोद आदि गांवो में सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा 24 मार्च को 3311केवी उपकेन्द्र सेतखेडी से संबंधित गांवों में सुबह 8 बजे दोपहर एक बजे  तक 33 केवी फीडरों का पोस्ट मेंटेनेंस कार्य होने से विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।जानकारी देते हुए वितरण केंद्र प्रभारी पृथ्वीराज पवार जी ने बताया की आवश्यकता अनुसार कटौती को आवश्यक्तानुसार घटाया-बढ़ाया या उसमे परिवर्तन किया जा सकता है।p


User: Bulletin

Views: 10

Uploaded: 2021-03-07

Duration: 00:04

Your Page Title