पोती की पढ़ाई पूरी करने के लिए बेच दिया घर, अब ऑटो ड्राइवर को मिली 24 लाख रुपए की मदद

पोती की पढ़ाई पूरी करने के लिए बेच दिया घर, अब ऑटो ड्राइवर को मिली 24 लाख रुपए की मदद

मुंबई। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर की दिल छू लेने वाली कहानी तेजी से वायरल हुई। कहानी ये थी कि 74 साल के बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर देशराज के दोनों बेटों का निधन हो गया और पैसों के अभाव में उनकी पोती की पढ़ाई रुकने की नौबत आ गई। हालांकि देशराज ने हार नहीं मानी और अपनी पोती की पढ़ाई पूरी करने के लिए अपना घर बेचकर ऑटो में ही रहने लगे। इस कहानी को जिसने भी पढ़ा और सुना, देशराज के जज्बे की तारीफ की। अब कहानी में एक और खूबसूरत हिस्सा जुड़ गया है। दरअसल देशराज के लिए देशभर से मदद के हाथ आगे बढ़े हैं और क्राउडफंडिंग के जरिए उनके पास 24 लाख रुपए की मदद पहुंची है।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 84

Uploaded: 2021-03-08

Duration: 01:25