औराई विधायक को धमकी देने वाले ने किया वीडियो वायरल मांगी माफी

औराई विधायक को धमकी देने वाले ने किया वीडियो वायरल मांगी माफी

pभदोही जिले मैं इस समय चारों तरफ चर्चाएं हो रही है की कीसने विधायक दीनानाथ भास्कर को गोली मारने की बात कही तीर से निकले कमान की तरह यह बात पूरे भदोही जिले के साथ-साथ आला अधिकारियों से होते हुए लखनऊ विधानसभा तक पहुंच चुकी है। स्थानीय विधायक दीनानाथ भास्कर ने इस मामले में भदोही जिले में एफ आई आर दर्ज कराया है। इसी क्रम में पिता धीरेंद्र दुबे ने एक वीडियो वायरल किया और उसने कहा कि मेरे बेटे का अपहरण हुआ था जिससे मैं पूरी तरह टूट चुका था इसलिए मैंने गुस्से में विधायक को अनाप-शनाप कहा एक पिता होने के नाते मेरे मुंह से जो निकला। वह सिर्फ एक पिता होने के नाते निकला है और कुछ नहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई करने की बात कर रही है।p


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2021-03-08

Duration: 01:14

Your Page Title