साइकिल सवार को बचाने में पलटा ट्रक, दो घायल

साइकिल सवार को बचाने में पलटा ट्रक, दो घायल

pशाजापुर। अंगूर लादकर इंदौर की ओर से आ रहा एक ट्रक सुनहरा थाना क्षेत्र में ग्राम अभय पुर के पास हादसे का शिकार हो गया साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया और ट्रक ड्राइवर ट्रक के नीचे ही दब गया सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड एफआरबी मौके पर पहुंची। हादसे में आसिफ खान नासिर खान निवासी हरियाणा घायल हुए हैं। डायल हंड्रेड पायलट संजीव सूर्यवंशी और आरक्षक नीलेश पटेल ने दोनों घायलों की मदद की और उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया दूसरी और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने से के लिए क्रेन की मदद से सड़क पर पलटे हुए ट्रक को भी एक तरफ हटवाया गया दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।p


User: Bulletin

Views: 19

Uploaded: 2021-03-09

Duration: 00:08

Your Page Title