खाली होने लगी 100 करोड़ की रंगून गार्डन की जमीन

खाली होने लगी 100 करोड़ की रंगून गार्डन की जमीन

pश्री महालक्ष्मी नगर के 49 प्लाटों को जोड़कर बनाए गए रंगून गार्डन की जमीन को जिला प्रशासन ने सरेंडर करवा लिया है। उक्त जमीन से रंगून गार्डन का कब्जा 2 दिन में हटाने का जिला प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था। इसके तहत अब रंगून गार्डन के संचालकों ने यहां से अपना सामान समेटना प्रारंभ कर दिया है। आज शाम तक यहां से रंगून गार्डन के संचालक अपना पूरा कब्जा हटा लेंगे। 70 हजार वर्ग फीट जमीन पर उक्त गार्डन बनाया गया था।p


User: Bulletin

Views: 27

Uploaded: 2021-03-09

Duration: 01:32

Your Page Title