अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रू के साथ एलायंस एयर ने संचालित की उड़ान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रू के साथ एलायंस एयर ने संचालित की उड़ान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलायंस एयर ने नई दिल्ली से बरेली तक एक महिला चालक दल के साथ अपनी एक उद्घाटन उड़ान का संचालन किया। उड़ान नई दिल्ली से रवाना हुई और लगभग 1 घंटे में बरेली पहुंची। महिला दिवस के मौके पर एलायंस एयर ने उद्घाटन उड़ान के लिए महिला पायलटों, एटीसी नियंत्रकों को केबिन क्रू, इंजीनियरों को तैनात किया। एलायंस एयर के सीईओ हरप्रीत ए डी सिंह ने कहा, "उद्घाटन उड़ान के लिए हमारे पास महिला पायलट, केबिन क्रू, एटीसी कंट्रोलर, इंजीनियर और सुरक्षा हैं।"


User: Prabhasakshi

Views: 1

Uploaded: 2021-03-09

Duration: 01:49

Your Page Title