Patrika SpeakUp: हिंदी-अंग्रेजी माध्यम से कोई फर्क नहीं, बात है लगन-मेहनत और विश्वास की

By : Patrika

Published On: 2021-03-10

6 Views

06:24

सफलता किसी भाषा की मोहताज नहीं होती, हिंदी मीडियम यां इंग्लिश मीडियम से सफलता पर कोई फर्क नहीं पड़ता । यदि मन में कुछ करने की चाहत है कुछ इच्छा है तो सफलता आपको निश्चित मिलेगी. बस नियमानुसार मेहनत करते रहिए और समयानुसार कदम से कदम मिलाकर चलते रहिए । यह बात एक ऐसे परिवार की बेटी ने कही जो कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात है और उसकी बेटी ने कड़ी मेहनत मशक्कत कर परिवार के सपोर्ट से एक उच्च सफलता हासिल की है। बेटी ने यूपी पीसीएस में 27 वीं रैंक प्राप्त कर परिवार के साथ जनपद को गौरवान्वित किया है। जहां एक और बेटी की इस सफलता से परिवार और माता-पिता गौरवान्वित है तो वहीं दूसरी ओर जनपद वासी भी बेटी की सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024