बस स्टैंड के पास से सट्टा लिख रहे युवक को पकड़ा

बस स्टैंड के पास से सट्टा लिख रहे युवक को पकड़ा

pशाजापुर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को शाम के समय बस स्टैंड क्षेत्र में सट्टा लिख रहे एक युवक को पकड़ा है। उसके पास से सट्टा पर्ची और ₹410 जप्त हुए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रेम नारायण खींची निवासी लाल खिड़की शाजापुर को पकड़ा है। आरोपी पर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टा चलने का मामला गत दिनों भी सामने आया था। जहां खुलेआम सट्टा संचालन किए जाने की बात सामने आई थी।p


User: Bulletin

Views: 16

Uploaded: 2021-03-10

Duration: 00:09

Your Page Title