CAG Audit पर सरकार का अंकुश? 2020 में केवल 14 रिपोर्ट में दी थीं - RTI के हवाले से दावा

CAG Audit पर सरकार का अंकुश? 2020 में केवल 14 रिपोर्ट में दी थीं - RTI के हवाले से दावा

सरकारी एजेंसियों पर अक्सर सरकारी दबाव में काम करने का आरोप लगता रहा है...... इस लिस्ट अभी तक सीबीआई , ईडी जैसी एजेंसियों का ही नाम आता था....लेकिन इस बार मोदी सरकार (Modi Govt) ने लगता है कैग यानी Comptroller and Auditor General का भी यही हाल किया है..... एक आरटीआई के जवाब से पता चलता है कि पिछले पांच सालों के दौरान कैग की ऑडिट रिपोर्ट की संख्या.... 55 से 14 तक गिर गई है.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला..


User: Jansatta

Views: 22

Uploaded: 2021-03-10

Duration: 03:24

Your Page Title