अवैध शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

अवैध शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

अवैध शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़br #Avaidh sarab ka #police ne kiya #bhandafod br गाजीपुर होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की लगातार छापेमारी की जा रही है। ताजा मामला जिले के नन्दगंज थाना इलाके के सौरम गाँव का है। जहां पर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस और आबकारी की संयुक्त कार्रवाई में एक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ शराब बनाने का उपकरण और 3400 लीटर स्प्रिट,63 पेटी अवैध देशी शराब,23,800 खाली शीशी,35000 ढक्कन 17528 रैपर, क्यूआर कोड,150 एमएल कैरेमल,200 एमएल एसेंस,1 किलो नौसादर,5 किलोग्राम यूरिया,5 लीटर अपमिश्रित शराब और एक मैजिक वैन भी बरामद किया है। बरामद सामान की कीमत करीब 25 लाख रुपये बतायी जा रही है।


User: Patrika

Views: 10

Uploaded: 2021-03-12

Duration: 03:16

Your Page Title