राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन चुस्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन चुस्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन चुस्तbr #Rastrapati ke aagman kolekar #prasasan chust br मिर्ज़ापुर में विंध्याचल माँ विंध्यवासनी का दर्शन पूजन के लिए 14 मार्च को राष्टपति रामनाथ कोविंद पहुचेंगे।जिसको लेकर तैयारी तेजी के साथ चल रही है।हेलीपैड निर्माण और बैरिकेटिंग करने का कार्य चल रहा है। मिर्ज़ापुर में भारत के राष्टपति रामनाथ कोविंद आगमन 14 मार्च को होगा।राष्टपति के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन तेजी के साथ तैयारी को पूरा करने में जुटा हुआ है।राष्टपति का हेलीकाप्टर अष्टभूजा पहाड़ी पर उतरेगा।जिसके लिए हेलीपैड के निर्माण का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के किनारे बैरिकेटिंग किया जा रहा है।राष्टपति अष्टभूजा डाक बंगले पर कुछ देर रुकेंगे अष्टभूजा डाक बंगले में रंग रोगन और साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी का कहना है कि राष्टपति विंध्याचल में माँ विंध्यवानसी के दर्शन-पूजन करेगे।


User: Patrika

Views: 12

Uploaded: 2021-03-12

Duration: 01:30