बदमाशों ने हड़पे कारोबारी के आभूषण, एसपी बंगले से कुछ दूसरी पर हुई वारदात

बदमाशों ने हड़पे कारोबारी के आभूषण, एसपी बंगले से कुछ दूसरी पर हुई वारदात

pशाजापुर | बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों ने एसपी बंगले के पास रहने वाले कारोबारी के सदस्य के साथ धोखाधड़ी घर सोने के आभूषण हड़प लिए। मामले में शिकायती आवेदन कोतवाली थाने में दिया। बताया जा रहा है कि वारदात एसपी निवास से कुछ दूरी पर हुई। बोथरा परिवार के सदस्य को झांसे में लेकर सोने की अंगूठी पर दो अज्ञात बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। ज्ञात रहे इसके पहले भी ऐसी वारदात हो चुकी है। गांधी धर्मशाला में काम करने वाली महिला कर्मचारी सहित सोमवारिया बाजार निवासी वृद्ध महिलाओं को भी बीते सालों में इसी तरह से शिकार बनाया था।p


User: Bulletin

Views: 40

Uploaded: 2021-03-13

Duration: 00:04

Your Page Title