Patrika SpeakUp : फिट रहने के लिए जरूरी है कसरत

Patrika SpeakUp : फिट रहने के लिए जरूरी है कसरत

Patrika SpeakUp : फिट रहने के लिए जरूरी है कसरतbr #PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SocialWorker #Weightliftingbr पावर लिफ्टिंग में वर्ल्ड चैम्पियनशिप खेल चुके गाजीपुर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद शर्मा अब परिवार का कारोबार देखते हैं। पर साथ ही वह गाजीपुर से दूसरे बच्चों को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित भी करते हैं। 1999 में चेक गणराज्य के न्यूमबर्ग शहर में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया था तो उसके पहले बंगाल के दुर्गापुर में जुूनियर साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। 2004 में दिल्ली में सीनियर नेशनल गोल्ड मेडल जीता। घरवालों के कहने पर कारोबार में लगे, लेकिन साथ ही एक जिम भी शुरू किया जिसमें अपनी तरह के उन बच्चों को जो पावर लिफ्टिंग में आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें मदद और प्रशिक्षण भी देते हैं।


User: Patrika

Views: 25

Uploaded: 2021-03-13

Duration: 05:03

Your Page Title