विद्यालय में लटक रहे ताले नदारद है रखवाले, विद्यालय के ग्राउंड में खेलते नजर आए बच्चे

विद्यालय में लटक रहे ताले नदारद है रखवाले, विद्यालय के ग्राउंड में खेलते नजर आए बच्चे

pबहराइच- जहां देश में लंबे लॉकडाउन के बाद विद्यालय खोले गए हैं। वही 1 मार्च से विद्यालयों में बच्चों के लिए पका पकाया भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा समस्त विद्यालय के शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए। लेकिन विकासखंड नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय पुरैनी में न तो समय से विद्यालय में शिक्षक पहुंच रहे हैं और न ही एमडीएम बच्चों के लिए बन रहा है। बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बताया कि हमेशा ही समय से शिक्षक विद्यालय नहीं आते कभी कभार ही खाना मिलता है हम लोग घर से खाकर खाना आते हैं। आसपास के ग्रामीणों का कहना है लाख शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग इन शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।p


User: Bulletin

Views: 14

Uploaded: 2021-03-13

Duration: 01:16

Your Page Title