अज्ञात तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदर टक्कर

अज्ञात तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदर टक्कर

pलखीमपुर खीर मोटरसाइकिल सवार 65 वर्षीय रशीद अहमद सन ऑफ़ लुकमान अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अहराज अहमद सन ऑफ़ रशीद अहमद उम्र करीब 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल, घायल को 108 के जरिए लखीमपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया। बोलेरो कार मौके से फरार। मरहूम रशीद अहमद अपने बेटे के साथ अपने घर सिंगाही से लखीमपुर जा रहा था सलमानी पुरवा के पास लखीमपुर की ओर से आ रही अज्ञात बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही रसीद अहमद की मौत हो गई। मौके पर पहुंची 112 dial एवं शारदानगर पुलिस चौकी इंचार्ज महेश प्रताप गंगवार मैं हमरा फोर्स के बॉडी को शिनाख्त कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई।p


User: Bulletin

Views: 8

Uploaded: 2021-03-14

Duration: 00:21

Your Page Title