ट्यूबवेल लगाने पर पानी निकलने की बात को लेकर किसान से ठगी

ट्यूबवेल लगाने पर पानी निकलने की बात को लेकर किसान से ठगी

pशाजापुर। सलसलाई थाना अंतर्गत ग्राम नोलाय-पिपलोदा में एक किसान को ट्यूबवेल लगाकर उसमें पानी निकालने की बात पर एक तांत्रिक ने जबरदस्त तरीके से ठगी की। जानकारी देते हुए फरियादी विनोद पिता गोरेलाल परमार ने बताया कि दिनेश दरबार निवासी खंडवा का एक तांत्रिक आया था। उसने कहा कि आप एक ट्यूबवेल लगालो आपको पानी की अधिक तकलीफ है जहां में आपको पानी बताता हूं। जिसके एवज में मुझे पैसे देने पड़ेंगे। तांत्रिक ने किसान से ₹12000 लिए। किन्तु जब ट्यूबवेल लगाने की बारी आई मैंने उससे फोन लगा कर बुलाना चाहा। लेकिन उसका फोन बंद था। जिस पर मैं थाने आकर आवेदन देकर तांत्रिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।p


User: Bulletin

Views: 23

Uploaded: 2021-03-14

Duration: 00:03

Your Page Title