झोकर में बैंक आफ इंडिया के विस्तार पटल का शुभारंभ

झोकर में बैंक आफ इंडिया के विस्तार पटल का शुभारंभ

pशाजापुर। मक्सी क्षेत्र के झोकर में बैंक आफ इंडिया के विस्तार पटल का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक उज्जैन से विनय कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, मक्सी शाखा प्रबंधक हनी सिंह चौहान व विस्तार पटल प्रबंधक नवीन कुमार उपस्थित रहे। वहीं आंचलिक प्रबंधक ने उपस्थित लोगों को विस्तार पटल के महत्व को समझाते हुए कहा कि बैंक आफ इंडिया 1906 से सेवा दे रही है, साथ ही कहा कि विस्तार पटल पूर्ण शाखा के रुप में परिवर्तित होगी ऐसी आशा है।p


User: Bulletin

Views: 4

Uploaded: 2021-03-19

Duration: 00:04

Your Page Title