मास्क नहीं लगाने वाले 452 लोगो से वसूले बीस हजार रुपये

मास्क नहीं लगाने वाले 452 लोगो से वसूले बीस हजार रुपये

pशाजापुर। मास्को का उपयोग नहीं करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की टेढ़ी नजर पड़ गई है अब जिले भर में ऐसे लोगों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है शुक्रवार को ही जिले भर में करीब 450 लोगों पर कार्यवाही की गई है इन लोगों से जुर्माने में करीब ₹20000 वसूले गए हैं उल्लेखनीय है कि कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर अधिकारियों ने सड़को पर निकलकर मास्क नहीं पहनने वालों पर अर्थदण्ड लगाया। जिले में आज कारोना गाईडलाईन का पालन नही करने वाले 452 लोगों से 20 हजार 30 रूपए वसूल किए है।p


User: Bulletin

Views: 16

Uploaded: 2021-03-19

Duration: 00:04

Your Page Title