अपने अपहरण व हत्या की झूठी साजिश रच ने

अपने अपहरण व हत्या की झूठी साजिश रच ने

pअपने अपहरण व हत्या की झूठी साजिश रचने वाली युवती बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार हुई है। जिसका खुलासा सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी जी ने किया है चतुर्वेदी ने बताया कि 17 तारीख को धनपतगंज थाने में 1 तारीख दी गई जिसमें ज्योति और संघमित्रा नाम की लड़की के अपहरण होने व उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की गई थी मामले के लिए दो टीमों का गठन करके लगाया गया था जांच में पाया गया कि लड़की बिहार के समस्तीपुर में है लड़के की गिरफ्तारी के साथ-साथ अपहरण व हत्या की साजिश रचने का साक्ष्य पाया गया। जिसके आधार पर लड़के को ले आकर सारे विधिक कार्यवाही की जा रही है लड़की दूसरे समुदाय के लड़के से प्रेम करने के कारण अपने परिवार वालों को गुमराह करने के लिए ऐसी कहानी बनाई कि पड़ोस के ही व्यक्ति ने उसका अपहरण कर उसकी हत्या की है ताकि लोगों के दिमाग में लड़की के भागने का ख्याल ना आए। p


User: Bulletin

Views: 10

Uploaded: 2021-03-20

Duration: 03:29

Your Page Title