शुजालपुर शहर में 20 व आसपास कुल 32 केस एक्टिव

शुजालपुर शहर में 20 व आसपास कुल 32 केस एक्टिव

pशाजापुर। जिले के शुजालपुर शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ाकर एक बार फिर 20 कर दी है। शुजालपुर सहित आसपास के इलाके में कुल 32 केस एक्टिव बने हुए है तथा सिविल अस्पताल सिटी में बंद किए गए कोविड केयर सेंटर को दोबारा स्थापित कर मरीजों को भर्ती करना शुरू किया गया है। इसके बावजूद लोगों में संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति गंभीरता नहीं है लोग शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रख रहे हैं साथ ही मास्को के उपयोग को लेकर भी बेपरवाही का आलम देखा जा रहा है।p


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2021-03-21

Duration: 00:05

Your Page Title