सरस्वती विद्या मंदिर में हुई मेंहदी प्रतियोगिता

सरस्वती विद्या मंदिर में हुई मेंहदी प्रतियोगिता

pशाजापुर। शुजालपुर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर उमा विद्यालय शुजालपुर मण्डी में बालिका शिक्षा अन्तर्गत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल व हायरसेकण्डरी की छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में ग्रीष्माशाह, वीणा गोयल व समिति सदस्य बीना गुरेनिया उपस्थित रही। प्राची नागवंशी, हर्षिता राजपूत ने प्रथम, तनु मेवाड़ा, अंकिता मेवाड़ा ने द्वितीय व उमा परमार व हर्षिता पाटीदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका शिक्षा प्रमुख संध्या यादव, प्राचार्य ज्योति धनगर व वरिष्ठ आचार्य संयुक्ता गायकवाड़ व निकिता राजपूत का सफल आयोजन में योगदान रहा।p


User: Bulletin

Views: 7

Uploaded: 2021-03-21

Duration: 00:04

Your Page Title