कई राज्यों में 18 साल है शराब खरीदने की न्यूनतम उम्र, आबकारी कर से सरकारी कमाई पौन दो लाख करोड़

कई राज्यों में 18 साल है शराब खरीदने की न्यूनतम उम्र, आबकारी कर से सरकारी कमाई पौन दो लाख करोड़

Legal Age to Purchage Liquor in India: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जब शराब खरीदने की न्यूनतम उम्र सीमा 25 से घटाकर 21 साल किया तो उस पर सवाल उठने लगे। मगर दिल्ली ऐसा इकलौता राज्य नहीं है, जहां 21 साल की उम्र सीमा है। कई राज्यों में ऐसा ही नियम है, बल्कि कुछ राज्यों में तो शराब खरीदने के लिए 18 साल का होना ही काफी है। दरअसल आबकारी कर से देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कुल मिलाकर सालाना 1,75,501 करोड़ का राजस्व मिलता है। ऐसे में हैरानी नहीं कि दिल्ली सरकार भी अपनी कमाई शराब के जरिए बढ़ाना चाहती है।


User: Jansatta

Views: 148

Uploaded: 2021-03-23

Duration: 02:57

Your Page Title